नैनीताल ।   डा. लीलाधर भट्ट  कल्याण समिति
(उत्तराखंड) व मंच थियेटर रेपट्री नैनीताल के तत्वावधान में आयोजित हो रहे 11 द्विवसीय शरद नाट्य महोत्सव  का गुरुवार को विधायक सरिता आर्य ने शुभाम्भ किया । जिसके बाद आज पहले दिन
सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था कानपुर ने पार्क नाटक का मंचन किया ।

इस अवसर पर मंच थियेटर रेपट्री की सचिव कंवल निज्जर मलिक, मंच
के निर्देशक इदरीस मालिक, वालीवुड से आये अतुल श्रीवास्तव,
हेमंत पाण्डे, इशतियाक खान तथा अन्नुपूर्णा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का
संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल घिल्डियाल ने किया। इस मौके पर मंच संस्था ने बालीवुड के कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कालाकारों क्रमश: हरीश
राणा, मंजूर हुसैन, दिलावर सिराज, महेश जोशी, एफटीआई  के राजेश साह,  शालनी साह, कासिक जाफरी (एडवोकेट)
तथा अनिल घिल्डियाल को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंच की सचिव कंवल  निज्जर मलिक ने नैनीताल के रंगकर्मियों की
व्यथा को भी सबके सामने रखा जिसका शालनी साह ने समर्थन किया गया।
इस दौरान कानपुर से आये कलाकारों द्वारा मानव कौल द्वारा लिखित नाटक
पार्क का मंचन किया गया । जिसका निर्देशन प्रवीन कुमार अरोड़ा ने किया । नाटक में अरोड़ा के साथ देलेन्द्र सिंह एव
महेन्द्र घुरिया ने बहुत शानदार अभिनय किया, जिसको बॉलीवुड से आये
कलाकारो ने भी बहुत सराहा।
इस मौके पर पवन कुमार, जावेद हुसैन, किशन लाल, मनोज लाल साह, गोपाल
बिष्ट, अजय पवार, जुल्फि कार सिद्दीकी, जीविका राज, फैजान, सुनील
कुमार,मोहन लाल, मनोज कुमार, मिथलेश पांडे, हिमांशु कुमार, लीला राज,
सुमन कीति, गोपाल, नवीन, कृष्ण कुमार, अर्चना साह, भुवनेश्वरी,
आनन्द विष्ट, अरविन्द पडियार आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान हेमंत
पांडे ने नैनीताल शहर में सिने अभिनेता इंदरीश मलिक द्वारा कलाकारों
को रंगमंच से जोडऩे की पहल की सराहना की।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page