नैनीताल । नन्दादेवी महोत्सव के दौरान फ्लैट मैदान में लगी दुकान शुक्रवार को समेटे जा रही थी । उस दौरान एक होमगार्ड नशे में धुत होकर मेला क्षेत्र में चले गया । आरोप है कि उसने  कई दुकानदारों से फ्री में सामान देने की जिद की । सामान न देने पर दुकानदारों से अभद्रता की । जिससे नाराज दुकानदारों ने उसे पकड़ लिया । मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो तुरंत पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और आरोपी होमगार्ड को पकड़कर थाने ले आई । अब आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की जानकारी पुलिस की ओर से दी गई है । इससे पूर्व मेले के उदघाटन के दिन भी एक पुलिस कर्मी शराब के नशे में पकड़ा गया था ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page