नैनीताल । कुमाऊं विश्वविद्यालय राजनीतिक विज्ञान विभाग डीएसबी परिसर के द्वारा शुक्रवार को व्याख्यान का आयोजन किया गया ।
व्याख्यान का विषय “भारत रूस के 21 वीं शताब्दी में संबंध” था। व्याख्यान के मुख्य वक्ता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली के प्रोफेसर फूलबदन ने छात्र-छात्राओं को भारत रूस के प्राचीन से लेकर वर्तमान तक संबंधों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। प्रोफेसर फूलबदन जेएनयू में राजनीति विज्ञान की वरिष्ठ प्रोफेसर हैं । विद्यार्थियों ने बड़ी उत्सुकता से उनके व्याख्यान को सुना और भारत रूस संबंधों और यूक्रेन की भूमिका आदि पर महत्वपूर्ण सवाल करके जानकारी प्राप्त की ।
परिसर निदेशक प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा ने प्रो. फुलबदन एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया गया। व्याख्यान में डाक्टर गुरिंदर सिंह, कला संकाय अध्यक्ष प्रो. पदम सिंह बिष्ट,प्रो. सावित्री कैड़ा, प्रो. संजय घिल्डियाल,डॉ. हृदेश कुमार, गुरिंदर सिंह,डॉ. भूमिका प्रसाद, डॉ रूचि मित्तल, पंकज सिंह ,डॉ मोहित सिंह रौतेला शोध छात्र अविनाश, गोपाल, सत्येंद्र और धीरज, हुकुम सिंह आदि उपस्थित रहे।