भवाली के पौराणिक देवी मंदिर में नवरात्रि के प्रथम दिन मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही 10 दिवसीय दुर्गा पूजन का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन शुरू हुआ। सोमवार की सुबह पुरोहित मोहन कपिल,रविशंकर जोशी,पंकज कपिल ने यजमान सुरेन्द सिजवाली संजय लोहनी के साथ विधिवत मां दुर्गा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ नगर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना के लिए पूजन किया । उसके उपरान्त क्षेत्र के सैकड़ों भक्तों ने मां के दर्शन कर पूजा अर्चना की । आयोजन मंडल के नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया की भक्तजनों के सहयोग से प्रथम नवरात्र से दुर्गा पूजन दसवीं तक नित्य होगा। दसवीं को मां की भव्य शोभा यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ दर्शन के लिए घुमाते हुए खैरना कोसी त्रिवेणी में विसर्जन किया जायेगा।
आयोजक मंडल के राहुल कन्नौजिया,भुवन तिवाडी,मनीष साह,कंचन बेलवाल,सूरज सिंह मेहरा,नीरज अधिकारी,रमेश भट्ट,राजेश तिवाडी की देख रेख में अनेक भक्त जन पूजन व्यवस्था में जुटे है