वीडियो-: नैनीताल ।नयना मन्दिर के निकट प्रतिवर्ष नवरात्रि में सामूहिक रूप से कन्यापूजन होता है । जहां बड़ी संख्या में लोग कन्यापूजन के लिये आते हैं । यहां अष्टमी व नवमी के दिन बड़ी संख्या में छोटी-छोटी बच्चियां अपने परिजनों के साथ आई रहती हैं । रविवार को रामनवमी के दिन भी यहां बड़ी संख्या में छोटी बच्चियां व उनके परिजन आये थे साथ ही बड़ी संख्या में लोग भी कन्यापूजन के लिये आये थे ।

किन्तु तभी दो गुट मारपीट,गाली गलौज करते हुए कन्यापूजन स्थल पर आ गए  जिससे वहां पूजा के लिये जमा श्रद्धालुओं व छोटी बच्चियों में भगदड़ सी मच गई । यह मारपीट 5 मिनट से अधिक समय तक जारी रही । तभी नयना देवी मंदिर के कर्मचारी व अन्य लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दोनों पक्षों को कड़ी फटकार लगाई । जिसके बाद दोनों पक्षों को कोतवाली जाने को कहा।

ALSO READ:  आदेश--: अब बिना ई-पास के शिक्षा विभाग के राज्य स्तरीय कार्यालयों में प्रवेश निषिद्ध हुआ ।

बताया जा रहा है कि कुछ पर्यटक नयना देवी मंदिर के पास झील में नौकायन के दौरान स्टंटबाजी कर रहे थे । जिस पर नाव चालकों ने ऐतराज किया । तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया ।जो मारपीट,गाली गलौज व लात घूसों तक जा पहुंचा । लेकिन इस  घटनाक्रम से कन्यापूजन में व्यवधान हुआ । जिससे श्रद्धालुओं में भारी रोष व्याप्त है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की जा रही है ।

ALSO READ:  पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा । दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना । सरकार से सख्त कार्यवाही की मांग ।

 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page