नैनीताल । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने शनिवार को नैनीताल में वोटर चेतना महा अभियान के तहत बूथ नंबर 94 शक्ति केंद्र सूखाताल में दर्जन भर युवाओं को नव मतदाता सूची में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।
श्री गौतम ने युवाओं के फार्म भरवाये गए और उन्हें राष्ट्र हित में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए आह्वान किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जिस तरह देश के अंदर नरेंद्र मोदी अपनी योजनाओं से राष्ट्र के युवाओं, माता, बहनों व सबको लाभान्वित कर रहे हैं ठीक उसी प्रकार प्रदेश के अंदर प्रदेश की सरकार अपनी योजनाओं से प्रदेशवासियों को लाभान्वित कर रही है । उन्होंने युवाओं से भाजपा से जुड़ने की अपील की ।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, अरविंद पडियार, दया किशन पोखरिया, भानु पंत, भूपेंद्र बिष्ट, प्रेम सागर, हेमलता पांडे, पूजा सिंह, कविता गंगोला, ज्योति ढोंडियाल, मोहन नेगी, गौरव हार्पर, ऋतुल कुमार, अक्षत सागर, सलमान जाफरी, मनोज जोशी, कैलाश रौतेला, मनोज जगाती, गजाला कमाल, नितिन कार्की, देवेंद्र बगड़वाल, लाल सिंह बिष्ट, विकास वर्मा, अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, प्रकाश आर्य, शिवांशु जोशी, विक्रम रावत, आशु उपाध्याय, उत्कर्ष बिष्ट, अमरजीत सिंह, सुमित भारती, आयुष भंडारी, विक्रम राठौर, पार्थशाह, संतोष कुमार, गौरव कुमार, शादाब खान, मोहसिन, मोहित रौतेला, नितिन कुमार, करण शाह आदि उपस्थित थे ।