नैनीताल । 24 और 25 दिसेम्बर को लखनऊ में आयोजित रोटरी क्लब के समारोह में रोटरी क्लब नैनीताल के विक्रम स्याल को डिस्ट्रिक्ट उप गवर्नर की जिम्मेदारी दी गई ।
समारोह में आगामी सत्र के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विवेक गर्ग ने रोटरी नैनीताल के पूर्व अध्यक्ष एवम् क्लब ट्रेनर विक्रम स्याल को मंच पर आमंत्रित कर उनका विशेष सम्मान किया और विक्रम स्याल को वर्ष 2023-24 के सत्र के लिए सहायक / उप डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का कार्यभार दिया गया । इस अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष शेखर मेहता , डिस्ट्रिक्ट 3110 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवन अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट ट्रेनेर पी डी जी, डी सी शुक्ला और रोटरी क्लब नैनीताल के भावी अध्यक्ष, नरेंद्र लामबा तथा अनेकों रोटेरीयन उपस्थित थे । ज्ञात हो कि रोटरी के अगामी सत्र में रोटेरीयन नरेंद्र लामबा रोटरी क्लब नैनीताल के अध्यक्ष पद की शपथ जुलाई 2023 में लेंगे और अपनी नयी कार्यकारिणी समिति की घोषणा करेंगे ।