नैनीताल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने की खुशी में भाजपा नगर मण्डल ने नैनीताल में जोरदार आतिशबाजी की । साथ ही प्रधानमंत्री के वर्चुवल सम्बोधन को बैंड स्टैंड में लगाये गए बड़े स्क्रीन के माध्यम से सुना । जिसमें स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटक भी शामिल हुए ।
प्रधानमंत्री का सम्बोधन पूरा होने के बाद विधायक सरिता आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व शक्ति बनने की ओर अग्रसर है और केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं से जनमानस सन्तुष्ट है ।
इस मौके पर मण्डल प्रभारी प्रताप बिष्ट, पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, मंडल, अध्यक्ष आनंद बिष्ट,पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी, भूपेंद्र बिष्ट, केएल आर्य,सभासद गजाला कमाल, कैलाश रौतेला, भगवत रावत, अरविंद पडियार, रोहित भाटिया, विमला अधिकारी, जीवंती भट्ट, दीपिका बिनवाल, राधा खोलिया, विश्वकेतु, कमलेश ढोडियाल, कन्नू जोशी, नंदनी पंत, लाल सिंह, विकास जोशी, आयुष भंडारी,विमला तिवारी, दया सुयाल, फैसल कुरैशी,ज्योति गोस्वामी, जगमोहन बिष्ट,उमेश गड़िया,सन्तोष कुमार,हेम बहुखंडी,विमल बिष्ट,फैजान, सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।