नैनीताल । कुमाऊं विश्व विद्यालय की 15 सदस्यीय सीनेट के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए है । विश्व विद्यालय प्रशासनिक भवन में दिन भर चली मतगणना के पहले राउंड की गिनती पूरी होने के बाद 5400 मत प्राप्त कर केवल सती पहले नम्बर पर,4600 मत प्राप्त कर बहादुर पाल व कैलाश जोशी दूसरे स्थान पर,पवन सिंह खड़ायत 4100 मत प्राप्त कर तीसरे व 4000 मत प्राप्त कर डॉ0 सुरेश डालाकोटी चौथे स्थान पर रहे । प्रथम वरीयता के लिये 3900 मतों की आवश्यकता थी । दूसरे राउंड में जीते लोगों में जितेंद्र भट्ट,प्रकाश पांडे,वीरेंद्र जोशी,अनिल कुमार,प्रमोद बिष्ट,डॉ0 बी एस जीना, प्रो0 एस पी एस मेहता,हरेंद्र सिंह बिष्ट,पृथ्वीपाल सिंह व अचिंतवीर सिंह शामिल हैं । इस चुनाव में 23 प्रत्याशी मैदान में थे ।
कुलसचिव दिनेश चंद्रा की देखरेख में मतगणना हुई । इस चुनाव में कुल 641 पंजीकृत स्नातकों ने मतदान किया है । जिसमें से 11 मत निरस्त हो गए । एक मत की वैल्यु 100 मतों के बराबर रखी गई थी ।पहले राउंड में चुनाव जीते कैलाश जोशी व केवल सती वर्तमान में भी कार्यपरिषद के सदस्य हैं । वर्तमान कार्यपरिषद सदस्य प्रकाश पांडे भी सीनेट का चुनाव जीत गए हैं । इन्हीं सदस्यों में से अब कार्य परिषद के चार सदस्य चुने जाएंगे ।