नैनीताल । कुमाऊं यूनिवर्सिटी छात्र महासंघ के अध्यक्ष पद पर हल्द्वानी डिग्री कॉलेज के गौरव मठपाल,उपाध्यक्ष पद पर काशीपुर के जतिन कुमार, महिला उपाध्यक्ष पद पर हल्द्वानी महिला डिग्री कॉलेज की भावना कांडपाल,कोषाध्यक्ष पद पर रामनगर के पीयूष रावत का निर्विरोध चुना जाना तय है । इन पदों के लिय एक एक ही नामांकन हुआ है । मतदान कल मंगलवार को होना है ।

चुनाव अधिकारी  डॉ0 एल एस लोधियाल ने बताया कि सोमवार को हर्मिटेज भवन में नामांकन पत्र नामांकन हुआ । नामांकन वापसी के पश्चात 6 पदों के लिए 8 प्रत्याशी मैदान में रहे। इनमें अध्यक्ष पद के लिये गौरव मठपाल,उपाध्यक्ष पद पर जतिन कुमार ,महिला उपाध्यक्ष पर भावना कांडपाल , सचिव पद पर हिमांशु सिंह  रुद्रपुर एवम अमित चंद्र खटीमा, संयुक्त सचिव पद पर भास्कर बमेटा हल्दूचौड़ एवम दीपक कुमार दास नैनीताल तथा कोषाध्यक्ष पद पर पियूष रावत ने नामांकन किया ।सचिव एवम संयुक्त सचिव पद पर दो दो नामांकन है । मतदान कल 10 बजे से 12बजे अपरान्ह तक होगा । जिसमें 15 विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अपने मत का प्रयोग करेंगे । जिसके तुरन्त बाद परिणाम घोषित होंगे । नामांकन प्रक्रिया में प्रो0 एल एम जोशी ,प्रो हरीश बिष्ट ,प्रो एल एस लोधियाल, ,प्रो नीता बोरा शर्मा ,प्रो ललित तिवारी ,प्रो आर सी जोशी ,प्रो रमेश चंद्र , प्रो युगल जोशी ,डॉ0 गीता तिवारी ,डॉ0 नीलू लोधियाल, डॉ0अशोक कुमार ,डॉ0 अनिल बिष्ट ,डॉ आशीष तिवारी , डॉ0रितेश साह, डॉ0लज्जा भट्ट ,डॉ0 रीना सिंह ,डॉ0 शशि पांडे ,डॉ0 हर्ष चौहान ,डॉ0 विजेंद्र लाल,नवीन जोशी ,आनंद रावत ,राजेंद्र ढैला ,गणेश ,पंकज ,सौरभ आदि  शामिल रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page