नैनीताल । लोकतंत्र में चुनाव प्रणाली से छात्रों को अवगत कराने के मकसद से राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल में विभिन्न पदों पर छात्र प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया ।
इस चुनाव में कक्षा 11 व 12 के विभिन्न पदों जिसमें हैड ब्याय हेत 2, हैड गर्ल हेतु 2 , स्पोर्टस कैप्टन हेतु 3, सांस्कृतिक सचिव पद पर 3 छात्र – छात्राओं ने नामांकन किया । छात्र उपाध्यक्ष एवं छात्रा उपाध्यक्ष का चयन निर्विरोध हुआ। चुनावी प्रक्रिया के तहत 15 दिनों तक उन छात्र प्रतिनिधियों का कार्य, व्यवहार तथा अनुशासन की परख की गई । 10 जुलाई को छात्रों ने अपने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की । 2 5 जुलाई को कुल 150 छात्रों ने मतदान में हिस्सा लिया । जिसमें से 4 वोट नोटा तथा 6 वोट निरस्त किये गए । 140 मत सही पाए गए । चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने में विनीता बोरा, , कुन्दन सिंह , विमलेश, कविता, ममता , दिप्ती आदि ने सहयोग किया । मतों की गणना के बाद विक्की एवं तनिषा कक्षा 12 को विद्यालय प्रमुख, हिमाशु एवं प्रियांशी मेहरा कक्षा 11 को उपाध्यक्ष , विवेक कक्षा 12 को क्रीडा प्रमुख , पवन कक्षा 11 क्रीडा सहायक व सांस्कृतिक सचिव में अंजलि कक्षा 12 व नेहा चनियाल को उप सचिव चुना गया । सोमवार को सभी छात्र एवं छात्रा प्रतिनिधियों को विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती तारा बोरा ने शपथ दिलाई । सभी छात्रों ने आश्वासन दिया कि वे विद्यालय का अनुशासन बनाए रखने में तथा शिक्षा के स्तर को उठाने में अपना सहयोग करेंगे । शपथ ग्रहण कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डी एस मेहरा , कुन्दन सिंह , ममता ,मधुरलता, नीता भाकुनी, विनीता, कविता, चम्पा , दिप्ती , तारा बिष्ट , गीता तिवारी , जानकी , राधा जोशी, राजेन्द्र सिंह, कोमल तथा सभी छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनीता बोरा ने किया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page