हल्द्वानी ।  जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल  के निदेशों के क्रम  मे विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतों की गणना आगामी 10 मार्च को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित की गयी है आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते  हुए मतगणना के कार्यो मे कोई कमी ना होने पाय को लेकर 6 मार्च दिन रविवार को एमबीपीजी कालेज एव इंटर कॉलेज के सभागार मे  मतगणना कार्य हेतु नियुक्त सुपरवाईजर, माइक्रो ऑब्जर्वर एव मतगणना सहायको को ईवीएम/ हैण्डशआन  प्रशिक्षण परियोजना निदेशक/ नोडल अधिकारी ईवीएम/ वीवीपैट पंकज कुमार, सहायक नोडलअधिकारी अखिलेश शर्मा एवं मास्टर ट्रेनरों द्वारा पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से दो पालियों में सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण के रूप दिया गया।
नोडल अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनरों ने ईवीएम एवं वीवीपैट की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उन्होने कहा कि मतगणना कार्यो को संयम व लगन और सहनशीलता की अहमियत पर प्रकाश डालते हुये कहा कि त्रुटि रहित मतगणना चुनाव आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की प्राथमिकता है। इस कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होने कहा कि मतगणना के दौरान जो भी दायित्व दिये गये है उनका भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार निर्वहन करना सुनिश्चित करे।
उन्होने कहा कि मतगणना के दौरान भारत सरकार व राज्य सरकार की कोविड 19 गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page