भारत सरकार / GOVERNMENT OF INDIA विदेश मंत्रालय / MINISTRY OF EXTERNAL AFFAIRS क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून REGIONAL PASSPORT OFFICE, DEHRADUN

: (0135)2652160

: (0135)2652161

दूरभाष/ PHONE फैक्स/ FAX

ई-मेल / E-MAIL

: xpo.dehradungnen.gov.in वेबसाईट / WEBSITE : http://passportindia.gov.in

पत्रांक : प्रशा/पा.का./ डी. डी. एन / 78 / 2014

होटल अरोमा / Hotel Aroma,

12 न्यू रोड / 12, New Road, समीप एम.के. पी. कालेज, देहरादून

Near MKP Inter College, Dehradun-248001.

Dated: 29-11-2022

 

प्रेस विज्ञप्ति

पासपोर्ट मेला (03 दिसम्बर 2022 )

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून द्वारा आवेदकों की पासपोर्ट आवश्यकताओं की समय पर पूर्ति हेतु, पासपोर्ट सेवा केन्द्र, हाथीबड़कला, देहरादून तथा 06 पीओपीएसके (अल्मोडा, नैनीताल, काठगोदाम, सद्रपुर, सड़की तथा श्रीनगर) में 03 दिसम्बर 2022 दिन शनिवार को “पासपोर्ट मेला” आयोजित किया जाएगा। आवदेकों को सामान्य श्रेणी (fresh / Re-issue) तथा तत्काल श्रेणी (fresh / Re-issue) के अन्तर्गत पासपोर्ट आवदेन पत्र जमा करने के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करना होगा तथा इसके लिए आवेदक को पासपोर्ट सेवा केन्द्र, सभी पीओपीएसके आने से पूर्व अपना आवेदन ऑनलाईन के माध्यम से वेबसाईट www.passportindia.gov.in पर लॉगइन कर ऑनलाईन आवेदन पत्र भरकर एवं पासपोर्ट फीस का भुगतान ऑनलाईन (जिसका विस्तृत विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध है) डेबिट / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से या इन्टरनेट बैकिंग की सहायता से करने के पश्चात अपनी Appointment सीट के साथ आना होगा। आवेदक को आवेदन पत्र की प्रक्रिया जैसे बायोमेट्रिक प्रक्रिया द्वारा उंगलियों के निशान तथा फोटो उपलब्ध करवाने के लिए पासपोर्ट मेले में स्वयं उपस्थित होना आवश्यक होगा। आवेदक अपनी Appointment सीट के प्रिंट आउट, सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियों एवं उसकी फोटो प्रतियों को लेकर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, हाथीबकला / सम्बंधित पीओपीएसके अपना आवेदन जमा करने के लिए आयें।

ALSO READ:  निकाय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को अपनी ये सूचनाएं करनी होंगी सार्वजनिक ।

दिनांक 03.12.2022 को जारी होने वाली नियुक्तियों नये आवेदकों के साथ उन आवेदकों के लिए भी उपलब्ध होंगी जो अपना आवदेन पुनर्निर्धारित / प्रीपोन करना चाहते हैं। आवदेन को केवल एक बार पुनः निर्धारण करने की अनुमति होगी। अतः पासपोर्ट आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ये सावधानी से प्रीपोन करने का निर्णय लें क्योंकि यदि आवेदक अपना आवेदन दिनांक 03.12.2022 हेतु प्रीपोन / पुनः निर्धारित करने के उपरांत सम्बंधित सेवा केन्द्र में आवश्यक प्रक्रिया हेतु उपस्थित नहीं होता है तो उसके पास आवेदन की तिथि को पुनः बाद की तिथि हेतु निर्धारित करने कर विकल्प नहीं होगा।

ALSO READ:  हादसा-: भीमताल हल्द्वानी मार्ग में रोडवेज बस खाई में गिरी । 26 यात्री घायल ।

(विजय शंकर पंडिय) क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी

(विजय शंकर पांडेय) (Vijay Shanker Pandey) क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी Regional Passport Officer srani tera Pansport Office देहरादून/ Dehradun

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page