रामनगर । उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने 2023 के ऑन लाइन भरे गए आवेदनों पत्रों में त्रुटि में सुधार हेतु परिषद की वेबसाइड को 26 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक पुनः खोलने का निर्णय लिया है और परीक्षार्थियों व प्रधानाचार्यों से अपने आवेदन पत्र चैक कर त्रुटियां होने पर उन्हें ठीक करने को कहा है ।
––——————————————————-
सूचना-:
कार्यालय सचिव, उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल)
प्रेस विज्ञप्ति
समस्त प्रधानाचार्यो/ प्रधानाध्यापकों को अवगत कराना है कि हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा वर्ष 2023 परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे गये थे। ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्रों में यदि कोई त्रुटि रह गई हो तो त्रुटि सुधार हेतु पोर्टल दिनांक 26 सितम्बर, 2022 से दिनांक 10 अक्टूबर, 2022 की मध्य रात्रि तक खुला रहेगा। विद्यालय की यूजर आई.डी. व पासवर्ड पूर्ववत् रहेगा। इस हेतु लिंक परिषद् की वेबसाइट
www.ubse.uk.gov.in Board Examination
| आइकन पर उपलब्ध है।
पत्रांकः- उ०वि०शि०प०/ सिस्टम सेल / डा०प्रो0 / 607 / 2022-23
दिनांक-24 सितम्बर, 2022
ह. / सचिव