नैनीताल । जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री दीपांकर घिल्डियाल  ने जानकारी देते हुए बताया की आई .टी. सैल. देहरादून के द्वारा अवगत कराया गया है कि शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के छात्रवृत्ति भुगतान हेतु PFMS पोर्टल को प्रेषित कतिपय छात्र/छात्राओं के आवेदनों में छात्र/छात्राओं द्वारा अंकित बैंक खाता सम्बन्धित जानकारी गलत होने के कारण PFMS पोर्टल द्वारा पर फेल / निरस्त किये गयें है। ऐसे छात्र/छात्राओं द्वारा अपने बैंक खाता सम्बन्धित जानकारी को 15 दिनों के अन्तर्गत ठीक किया जाना है। जिसके लिये आई0टी0 सैल समाज कल्याण देहरादून द्वारा छात्र/छात्राओं के लिये बैंक खातें की जानकारी को अपडेट करने हेतु लिंक खोला गया है। उन सभी छात्र / छात्राओं को NSP पोर्टल द्वारा SMS भी भेजा गया है। ऐसे समस्त छात्र/छात्राएं राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (https://scholarships.gov.in) पर लॉगिन करने के पशचात् Update Bank Details पर क्लिक कर अपने बैंक सम्बन्धी जानकारी शीर्घ-अतिशीघ्र अपडेट /परिवर्तित करें। यह भी अवगत कराना है कि छात्र/छात्राओं द्वारा अपने बैंक खातें की जानकारी को अपडेट किये जाने हेतु यह एक अन्तिम अवसर होगा। यदि छात्र/छात्राओं द्वारा आज से अग्रिम 15 दिनों के अन्दर अपने बैंक खाता सम्बन्धित जानकारी अपडेट नही की जाती है, तो ऐसे छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाना सम्भव नही होगा। यदि कोई भी पात्र छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति से वंचित रह जाता हैं। तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित छात्र/छात्रा की होगी।
————-

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page