नैनीताल । उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कई अपर जिला न्यायधीशों के स्थान्तरण किये हैं ।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती शर्मा के हस्ताक्षरों से जारी स्थान्तरण सूची के अनुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अल्मोड़ा अगले आदेश तक सप्ताह में 02 दिन रानीखेत (अल्मोड़ा) में कैंप कोर्ट आयोजित करेंगे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश, चमोली अगले आदेश तक सप्ताह में 02 दिन के लिए कर्णप्रयाग में कैम्प करेंगे।
सुश्री रमा पांडे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, टिहरी गढ़वाल का स्थानान्तरण एवं पदस्थापन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रुड़की किया गया है ।
कंवर अमनिन्दर सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रुद्रप्रयाग का स्थानान्तरण करते हुए रिक्त न्यायालय हल्द्वानी, जिला नैनीताल में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थापित किया गया है।
श्रीमती विजय लक्ष्मी विहान, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रानीखेत, जिला अल्मोड़ा का स्थान्तरण ऋषिकेश किया गया है ।
सुश्री गीता चौहान, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कर्णप्रयाग जिला चमोली का तबादला कर 6″ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, देहरादून बनाया गया है ।
विक्रम, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रुड़की, जिला हरिद्वार को द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रुड़की, जिला हरिद्वार के पद पर रिक्त न्यायालय में स्थान्तरित किया गया है।
श्री तरुण, छठे अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, देहरादून को सातवां अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, देहरादून, श्री सुधीर कुमार सिंह के स्थान पर और सुधीर सिंह को अष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून बनाया गया है । ये आदेश तत्काल लागू होंगे ।