(एस आर चन्द्रा)भिकियासैण। नगर पंचायत भिकियासैण में आजादी के अमृत महोत्सव पर आज पूर्व सैनिक संगठन, व पूर्व पैरामिलिट्री संगठन ने संयुक्त रूप से पूरे बाजार में हाथ में पकडे़ तिंरगे झंडे के साथ देश भक्ति के गीत गा कर पहली बार यहां अनूठी मिशाल पेश कर पूरा बाजार नारों से गुंजायमान किया। संगठन ने बडियाली मैन रोड से चलकर तहसील गेट पर कार्यक्रम का समापन किया,और सभी प्रदेश व देश वासियों को 15 अगस्त की शुभकामनाएँ दी। इस मौके पर पूर्व डिप्टी कमांडेंट टीडी शर्मा, पूर्व कैप्टन राजेन्द्र सिंह,आनन्द सिंह कडा़कोटी, भूपाल सिंह बिष्ट, भवान सिंह रावत, बालम नाथ, खीम सिंह रावत, सन्तोष लकचौरा,सुरेन्द्र सिंह, पान सिंह रावत, महेन्द्र सिंह आदि भारी संख्या में लोग मौजूद थे।