नैनीताल । बागेश्वर में 10 व 11 फरवरी को आयोजित हुई राज्य स्तरीय प्रथम खेलो इंडिया विमेंस ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नैनीताल के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण,5 रजत व 3 कांस्य पदक जीते हैं ।
राज्य महासचिव चन्द्र विजय सिंह बिष्ट जो कि प्रतियोगिता में मौजूद थे,ने बताया कि कैडेट वर्ग 51 किग्रा भार वर्ग में विशाखा राजपूत ने कांस्य पदक ,55 किग्रा भार वर्ग में कृतिका कफलटिया ने कांस्य पदक, जूनियर वर्ग 42 किग्रा भार वर्ग में नियति बेलवाल ने रजत पदक, 49 किग्रा भार वर्ग में दीया आर्या ने रजत पदक, 52 किग्रा भार वर्ग में गूंजा बिष्ट ने रजत पदक, 63 किग्रा भार वर्ग में खुशी भट्ट ने स्वर्ण पदक तथा सीनियर वर्ग में 46 किग्रा भार वर्ग में गीतांजलि चंद ने कांस्य पदक, 49 किग्रा भार वर्ग में शिवानी आर्या ने रजत वर्ग, 53 किग्रा भार वर्ग में बीना बसेरा ने रजत पदक, 57 किग्रा भार वर्ग में ममता पलड़िया ने स्वर्ण पदक, 67 किग्रा भार वर्ग में भूमिका जंतवाल ने स्वर्ण पदक तथा पूमसे प्रतियोगिता में किरन ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी, आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे जो 21-23 फरवरी 2024 को लखनऊ में आयोजित की जाएगी।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रेफरी ज्योति दुर्गापाल, कोच सोनिया पांडे, शुभम डसीला, विश्वकेतु वैद्य मौजूद रहे।
राष्टीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को जिला सचिव सुनील सिंह थापा, उपाध्यक्ष हरीश नयाल, संदीप थापा, कमलेश तिवारी,संजय टम्टा,गोविंद प्रसाद, विनोद कुमार, रोहित प्रसाद ,नीतेश शर्मा,समीर कुमार ,तरुण भट्ट द्वारा बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।