आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने अपनी कार्यकारिणी में प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसौदिया को प्रभारी यूथ विंग व सोशियल मीडिया,उपाध्यक्ष रजिया बेग को प्रभारी विधि प्रकोष्ठ,उपाध्यक्ष हिम्मत सिंह बिष्ट को प्रभारी टिहरी व उत्तरकाशी, उपाध्यक्ष प्रेम सिंह को प्रभारी रुड़की,उपाध्यक्ष आजाद अली को प्रभारी देहरादून जिले की सहसपुर,केंट व धर्मपुर विधान सभा प्रभारी बनाया है ।
इसके अलावा अरविंद शर्मा को अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ, यूनुस चौधरी को अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ,आयुष मेहरोत्रा को प्रदेश सह प्रभारी एवं सोशियल मीडिया प्रभारी कुमाऊं,नीरज फर्सवाण प्रदेश सह प्रभारी एव मीडिया प्रभारी गढ़वाल बनाया है ।
भवन सिंह चौहान को जिलाध्यक्ष चमोली,मनोरथ निराला को कोटद्वार,विजय पंवार को परवादून, वीरेंद्र सैनी को पछुवादून, संजय सैनी को हरिद्वार,विनीत ब्ल्यूटिया को नैनीताल, आनन्द बिष्ट को अल्मोड़ा,नन्दन बिष्ट को रानीखेत,सुभाष व्यापारी को काशीपुर का जिलाध्यक्ष बनाया गया है ।