नैनीताल । अल्मोड़ा मार्ग कैंची से क्वारब तक बारिश के समय यात्रा के लिये अत्यंत खतरनाक हुआ है । इस मार्ग में जगह जगह बोल्डर गिर रहे हैं । बोल्डर दोपहर में पाडली के पास एक स्विफ्ट कार के ऊपर गिरा जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई तो अपरान्ह में गरमपानी के आगे एक वाहन की बोनट पर बोल्डर गिरा । इस घटना में वाहन चालक व अन्य की जान बाल बाल बच गई । इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर इस मार्ग पर यात्रा कर रहे हैं ।
इससे पूर्व शनिवार को कैंची धाम के निकट पाडली के पास कार संख्या यूपी21 7632 में पहाड़ी से बड़ा बोल्डर गिरने से चालक जतिन दिवाकर तथा कार में सवार 3 अन्य व्यक्ति प्रवीण चौधरी, अभय, अक्षय निवासी मुरादाबाद घायल हो गए । स्विफ्ट कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है घायलों को कार से निकालकर भवाली पुलिस द्वारा 112 वाहन से सीएससी खैरना लाया गया जहां चालक को मृत घोषित किया गया है अन्य तीन घायल को मामूली चोट आई है जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।