नैनीताल । श्री राम सेवक सभा नैनीताल द्वारा रविवार को 27 वें फागोत्सव के सफल आयोजन हेतु महिला दलों के साथ बैठक की।
बैठक की अध्यक्षता रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह तथा संचालन सभा के महासचिव जगदीश बावड़ी ने किया ।बैठक में तय हुआ कि फागोत्सव 17 मार्च से प्रारंभ होगा । जिसके तहत 17 मार्च को 2 बजे से महिला होली ,18 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे से तल्लीताल धर्मशाला से मल्लीताल तक होली जलूस व 2 बजे से रामसेवक सभा प्रांगण में फागोत्सव का उद्घाटन होगा । उसी दिन अन्य शहरों के महिला दल होली की प्रस्तुति देंगे।
19 मार्च को स्थानीय महिला दलों की प्रस्तुति होगी ।20 मार्च को रंग धारण,चीर बंधन, आमला एकादशी 1 बजे , 21 मार्च को स्कूली बच्चों की प्रस्तुतिकरण,22 मार्च को एकल होली महिला पुरुष,23 मार्च को श्री राम सेवक सभा के बाल कलाकार होली प्रस्तुत करेंगे। 24 मार्च को रंगो का होली जलूस तथा चीर दहन होगा। 26 मार्च को छलरी होगी ।
बैठक में तय हुआ की प्रत्येक टीम को अधिकतम 17 मिनट दिए जायेंगे तथा टीम में 10 सदस्य होने अनिवार्य होंगे ।बैठक में संरक्षक गिरीश जोशी ने सभी का धन्यवाद किया ।
बैठक में बिमल चौधरी, बिमल साह, राजेंद्र बिष्ट, मुकुल जोशी, मिथिलेश पांडे, आशु बोरा, दिनेश भट्ट, प्रो. ललित तिवारी, सरिता त्रिपाठी, खष्टी बिष्ट, रेखा जोशी, आशा बोरा, दीप्ति बोरा, शांति, मंजू कांडपाल,तनुजा, वर्षा, सीमा पंत, विमला, अंजू, कांता,शीला,मुन्नी तिवारी, कमला,गीता ,मालती, कमला, कलावती असवाल, हेमलता, दीपिका बिनवाल,ज्योति साह, उर्मी, पूर्व सभासद प्रेमा अधिकारी, मीनू साह, पूर्व सभासद भारती साह, सुमन साह, डॉक्टर रेखा त्रिवेदी, कविता गंगोला, तारा राणा, मीनू बुदलकोटी, रेनू ,ज्योति भट्ट, मंजू भट्ट, हेमा पालीवाल आदि शामिल रहे ।