नैनीताल । तल्लीताल बाज़ार निवासी/ व्यवसायी भारत लाल साह (मै० दुर्गा स्टोर तल्लीताल बाज़ार , अल्का होटल माल रोड ) का विगत रात्रि अपने निवास पर निधन हो गया है । वे करीब 83 वर्ष के थे । वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं ।
उनका अंतिम संस्कार आज सोमवार की प्रातः 11 बजे पाईन्स स्थित श्मशान घाट के लिए जाया जाएगा।
तल्लीताल व्यापार मंडल के महामंत्री अमनदीप आनन्द सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है ।



