नैनीताल । भाजपा के एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी नैनीताल के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर नैनीताल में नाबालिग से हुए दुराचार से सम्बंधित मामले की त्वरित सुनवाई के लिये फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट/पॉस्को अधिनियम, को नैनीताल मुख्यालय में स्थान्तरित करने की मांग की । यह कोर्ट अक्टूबर 2023 से हल्द्वानी में संचालित है । तब काठगोदाम में नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना की सुनवाई के लिये यह कोर्ट हाईकोर्ट के निर्देश पर नैनीताल से हल्द्वानी स्थापित हुई थी । यह ज्ञापन अपर जिलाधिकारी विवेक राय को दिया गया ।

भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि नैनीताल में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म की वारदात के साक्ष्यों व गवाहों की सुरक्षा के लिये इस प्रकरण की सुनवाई नैनीताल में ही होना आवश्यक है । इसलिये न्याय हित में फास्ट ट्रैक कोर्ट नैनीताल भेजी जाय । इसलिये जिले के पहाड़ी क्षेत्र से जुड़े मामलों की सुनवाई में आसानी होगी ।
यह ज्ञापन निवर्तमान अध्यक्ष आनन्द बिष्ट,अरविंद पडियार,सन्तोष कुमार,दयाकिशन पोखरिया,सभासद पूरन बिष्ट,भूपेंद्र बिष्ट,शैलेन्द्र,लाल सिंह,खजान डंगवाल,मोहित साह,मोहित रौतेला,राजू बिष्ट,नवीन जोशी,कमल चन्द्र सुयाल,सूरज सिंह आदि द्वारा दिया गया।