नैनीताल । विधान सभा सचिवालय में पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल द्वारा की गई 150 व प्रेम चन्द्र अग्रवाल द्वारा की गई 78 तदर्थ नियुक्तियों को वर्तमान विधान सभाध्यक्ष ऋतु खंडूरी की सिफारिश पर शासन द्वारा रद्द करने के बाद नौकरी से हटाए गए लोगों के हाईकोर्ट जाने की संभावना के मध्येजनर विधान सभा सचिवालय ने अधिवक्ता विजय भट्ट को विधान सभा की पैरवी के लिये अधिकृत किया है । विधान सभा में अनु सचिव हरीश कुमार की ओर से
विधान सभा सचिवालय की ओर से जारी पत्र अमित भट्ट को प्राप्त हो चुका है । इधर इन दिनों विधान सभा से हटाए गए लोग हाईकोर्ट पहुंच रहे हैं और अपने परिचित अधिवक्ताओं से कानूनी राय ले रहे हैं । जल्दी ही शासन द्वारा उनकी सेवाओं को समाप्त करने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दिए जाने की तैयारी की जा रही है ।