नैनीताल । मौसम विभाग ने गुरुवार को उत्तराखंड के कई जिलों में हल्की बारिश की आशंका जताई थी । यह आशंका कुछ हद तक सच साबित हुई है ।
नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को अपरान्ह ढाई बजे बाद हल्की बूंदाबांदी होने लगी । जिससे यहां तापमान में गिरावट आई है । नैनीताल में इस वर्ष जाड़ों में काफी कम बारिश हुई है और बर्फवारी नहीं हुई है । जिससे झील का जल स्तर काफी नीचे चला गया है । मौसम विभाग ने अगले दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है ।