नैनीताल । कुमाऊं विश्व विद्यालय शिक्षक संघ कूटा के अध्यक्ष प्रो0 ललित तिवारी ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इस वर्ष प्रस्तुत बजट में जी डी पी बढ़ाने की पहल महत्पूर्ण है किंतु इसे इंफ्रा स्ट्रक्चर बजट नाम देना ठीक होगा ।
इनकम टैक्स स्लैब में 7 लाख तक करना नए नौकरी में लगे कार्मिकों को फायदा होगा तथा पुराने नौकरी वाले लोगो के लिए ये नाकाफी है । प्रयोगशाला बीज में कस्टम ड्यूटी कम की गई तथा बच्चों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी एवम डिजिटाइजेशन की वृद्धि सकारात्मक कदम है ।गरीबों को मुफ्त अनाज अच्छा कदम है पर बेरोजगार को बहुत फायदा नहीं होगा ।शिक्षा में 1.12लाख करोड़ रुपया कम है ।50 नए एयरपोर्ट तथा हेलीपैड बनाने से देश समृद्ध होगा। रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर में 2.5लाख करोड़ रखे गए हैं। मनरेगा में 24हजार करोड़ कम किया गया ।बेरोजगारी को कम करने तथा मंहगाई को कम करने का प्रयास कम है । उन्होंने बजट को 10में से 7 नंबर दिए हैं ।