नैनीताल । नैनीताल कचहरी में कार्यरत एक महिला कर्मचारी 26 अगस्त से बलिया यू पी से लापता हो गई है । उसकी गुमशुदगी बलिया के एक थाने में दर्ज कराई गई है । इधर मंगलवार की पूर्वान्ह में यह महिला नैनीताल पहुंच गई । उनके नैनीताल पहुंचने की सूचना ससुराल पक्ष,पुलिस व अन्य रिश्तेदारों को भी दे दी है ।

बताया गया है कि ममता पांडे उम्र 34 वर्ष नैनीताल कचहरी में सेवारत थी । उसकी बलिया यू पी निवासी अखिलेश के साथ फेसबुक के जरिये जान पहचान हुई और बाद में दोनों ने शादी कर ली । वह 8 सितम्बर तक अवकाश में थी । किन्तु इस बीच 26 अगस्त से वह लापता हो गई । उसके पति ने ममता की गुमशुदगी वहां के स्थानीय थाने में दर्ज कराई है । ममता की बहन नैनीताल में रहती है । जिसे ममता के पति सूचना दी है । उसने नैनीताल में भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों को मामले की जानकारी दी । जिसके बाद भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारी विगत दिवस तल्लीताल थाने में पुलिस से मिले । लेकिन पुलिस ने यह मामला बलिया यू पी का होने के कारण बलिया से ही पुलिस कार्यवाही होने की बात कही।। ममता की बहन व अन्य रिश्तेदार ममता का पता लगाने के लिये पुलिस व जनता से मदद की गुहार लगा रहे हैं । ममता के पिता कचहरी में सेवारत थे । जिनकी मृत्यु के बाद वह मृतक आश्रित में लगी थी । उनकी मां का भी निधन हो चुका है । उनका एक भाई व दो बहनें हैं । ममता की जिस युवक के साथ शादी हुई थी वह ममता के साथ कुछ समय नैनीताल ही रहा और इन दिनों बलिया गए थे । बताया गया है कि ममता मूलतः अल्मोड़ा निवासी है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page