ज्योलीकोट । समीपवर्ती ग्राम भलयूटी गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। आचार्य हरीश शास्त्री हरि ओम के सानिध्य में आयोजित देवी भागवत के चतुर्थ दिन में श्री कृष्ण लीला के अद्भुत प्रस्तुतीकरण से भक्त झूम उठे।इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं से भक्ति पूर्ण माहौल में आचार्य हरिओम ने कहा कि श्रीमद् देवी भागवत सिर्फ एक धार्मिक ग्रंथ नहीं बल्कि हमें शक्ति का महत्व भी बताता है। बिना शक्ति के ना यह जीवन चल सकता है और ना यह सृष्टि ।उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा संस्कृति में शक्ति का पूजन अनादि काल से हो रहा है और नव दुर्गा के रूप में स्थापित शक्ति रूपों से जन्म जन्मांतर तक सभी सुख प्राप्त होते हैं।वही इस शक्ति का गलत उपयोग सृष्टि के विनाश का कारण भी बनता है। उन्होंने कहा कि शस्त्र और शास्त्र दोनों का ज्ञान बहुत जरूरी है। भक्ति पूर्ण माहौल में चल रहे हैं उक्त आयोजन में आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आमद से आयोजनकर्ता गदगद हैं । उल्लेखनीय है कि इस आयोजन का समापन 12 जून को शोभा यात्रा हवन, व्यास पूजन, कन्या पूजन, भंडारे और प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा । आयोजकों ने सभी से इस पुण्य कार्य का भागीदार बनने का आह्वान किया है। संजय सती,आचार्य रमेश जोशी, कमल जोशी , नवीन तिवारी , गोविंद जोशी,कैलाश जोशी द्वारा प्रसंगों के मंचन और संगीतमय प्रस्तुति में सहयोग किया जा रहा है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page