नैनीताल । नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में रात्रि से ही बारिश हो रही है । यहां सुबह के समय करीब दो घण्टे बारिश रुकी थी किन्तु 10 बजे बाद रिमझिम बारिश लगातार जारी है । जिससे वीकेंड के बावजूद बाजारों व पर्यटक स्थलों में सन्नाटा छाया हुआ है ।
यहां लगातार हो रही बारिश को देखते हुए नैनी झील के ओवरफ्लो होने से बचने के लिये झील के दो निकासी गेटों से 12 इंच से अधिक पानी की लगातार बलियानाले में निकासी की जा रही है और झील का जल स्तर साढ़े दस फिट से अधिक नहीं होने दिया जा रहा है । नैनीताल में पिछले 24 घण्टे में आज सुबह 8 बजे तक 24 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी थी।
आज माह का द्वितीय शनिवार होने के कारण सरकारी कार्यालय बन्द हैं और बारिश के अलर्ट के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था ।
आज माह का द्वितीय शनिवार होने के कारण सरकारी कार्यालय बन्द हैं और बारिश के अलर्ट के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था ।
इधर लगातार बारिश के बीच शहर में घना कोहरा छाया हुआ है और अधिकतर लोग घरों में ही दुबके हुए हैं ।