नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिये 58 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं । नामांकन पत्र 30 जून को जमा होंगे ।
बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी०के० जोशी की मौजूदगी में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव हेतु नामांकन पत्रों का वितरण पूर्वान्ह 11 बजे से प्रारम्भ हुआ । मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री जोशी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तीन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए दो, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए दो , महिला उपाध्यक्ष के एक पद के लिए तीन, महासचिव के लिए दो , उपसचिव (प्रशासन) के एक पद के लिए दो, उपसचिव (प्रेस) के एक पद के लिए दो , कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए दो, लाईब्रेरीयन के एक पद के लिए चार, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (सामान्य) चार पदों के लिए पाँच , वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) के एक पद हेतु एक, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (सामान्य) पाँच पदों के लिए आठ, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) के एक पद हेतु एक उम्मीदवार ने नामांकन खरीदा है। कुल 58 नामांकन पत्र खरीदे गये ।
आज निर्वाचन कमेटी द्वारा 12 अन्य अधिवक्ताओं की आपत्तियों पर पुःन विचार करते हुए मतदाता सूची में शामिल करने का निर्णय लिया गया। अब कुल मतदाता संख्या 1354 हो गई है।
नामांकन पत्र वितरण मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी०के०जोशी, निर्वाचन अधिकारी पूरन सिंह रावत, विनोद तिवारी, हरेन्द्र बेलवाल, आई०डी० पालीवाल, सैय्यद कासीफ जाफरी, आलोक मेंहरा, मौ0 मतलूब, घनश्याम जोशी, राज कुमार, वन्दना सिंह, स्वाती वर्मा, रजनी सुप्याल लटवाल, वी० के० कपरवान, राजेश शर्मा, पंकज कपिल, विनय चौहान आदि की देखरेख में हुआ ।