नैनीताल । उत्तराखण्ड बार कौंसिल के अध्यक्ष पद के लिये अनिल पंडित व मनमोहन लाम्बा, उपाध्यक्ष पद के लिये कुलदीप कुमार सिंह व मुन्फैत अली मैदान में हैं । गुरुवार को बार कौंसिल के सदस्य सचिव व चुनाव अधिकारी मेहरमान कोरंगा ने नामांकन पत्रों की जांच की । जिसके बाद प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की गई ।

चुनाव अधिकारी मेहमान सिंह कोरंगा ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अलावा 9 समितियों के 39 सदस्यों के लिये 70 प्रत्याशी मैदान में हैं । जिनमें कार्यकारिणी समिति के 5 सदस्यों के लिये पूर्व सांसद डॉ0 महेंद्र पाल भी चुनाव लड़ रहे हैं । कार्यकारिणी समिति के 5 सदस्यों के लिये 10 प्रत्याशी मैदान में हैं । जिनमें डॉ0 पाल के अलावा वर्तमान अध्यक्ष प्रभात कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष रंजन सोलंकी,राकेश गुप्ता, सुरेन्द पुंडीर,अर्जुन भण्डारी,योगेंद्र सिंह तोमर,चंद्रशेखर तिवारी,सुखपाल सिंह, राजकुमार चौहान शामिल हैं ।

ALSO READ:  बधाई । डी एस बी परिसर भूगोल विभाग के शोधार्थी डॉ. कृतिका बोरा व वसीम अहमद बने असिस्टेंट प्रोफेसर ।

पंजीकरण समिति की 3 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिये 5, 5 सदस्यीय नियम समिति के लिये 9, अधिवक्ता हितकारी समिति की 5 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिये 10, कानूनी सहायता समिति व  रोल समिति के 5-5 सदस्यों के लिये 10-10 प्रत्याशी,अखिल भारतीय बार कौंसिल अधिवक्ता कल्याणकारी समिति व उत्तराखण्ड अधिवक्ता कल्याणकारी निधि न्यासी समिति की 3-3 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिये 4-4 व बार कौंसिल ऑफ उत्तराखण्ड स्टेब्लिसमेन्ट फंड फ़ॉर एक्सीडेंट एंड डेथ क्लेम समिति की 5 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिये 8 प्रत्याशी मैदान में हैं । जिनमें नन्दन  सिंह कन्याल,रंजन सोलंकी,राजबीर सिंह बिष्ट, राकेश गुप्ता,राजकुमार चौहान,चंद्रशेखर तिवारी, प्रभात कुमार चौधरी, सुखपाल सिंह, डी के शर्मा,मुन्फैत अली कई समितियों के सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं । इस चुनाव में बार कौंसल के 20 सदस्य व महाधिवक्ता मतदान करते हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page