नैनीताल । पातन समिति नैनीताल की सोमवार को हुई बैठक में समिति को प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर विचार कर सूखे व आंधी तूफान में खतरा बने 108 पेड़ों की लॉपिंग करने व सूखे पेड़ों को काटने की अनुमति दी गई ।
हुई इस बैठक की अध्यक्षता नैनीताल के वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने की । समिति के समक्ष नैनीताल में घरों,स्कूलों व अन्य स्थानों में खतरे का कारण बने सूखे पेड़ों को काटने, हरे पेड़ों की टहनियों की छंटनी करने के सम्बंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों को विचार हेतु रखा गया । इसके अलावा कई हरे पेड़ों को काटने की अनुमति भी मांगी गई थी ।
इन प्रार्थना पत्रों में विचार के बाद समिति ने 108 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया । जो सूखे पेड़ों को काटने व खतरा बने पेड़ों की टहनियां की लॉपिंग से सम्बंधित थी । सूखे पेड़ सैनिक स्कूल,आरमाडेल,सेंट जेवियर,सैंट मैरी परिसर,जुबली हॉल क्षेत्र में हैं । हरे पेड़ों के सम्बंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण से पूर्व समिति पहले पेड़ों का मुवायना करेगी । हरे पेड़ों में कुमाऊं मंडल विकास निगम के सूखाताल टी आर सी के सामने के कुछ पेड़, मोहन पार्क स्थित कोठी के आसपास स्थित पेड़ मुख्य थे ।