पिथौरागढ़ । उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रदेश महासचिव प्रयाग पांडे के निर्देशन में सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का गठन किया गया। नवगठित कार्यकारिणी में विभिन्न मीडिया क्षेत्रों से जुड़े सक्रिय व अनुभवी पत्रकारों को जिम्मेदारियाँ सौंपते हुए संगठन को और अधिक सशक्त व संगठित बनाने का संकल्प लिया गया।
गठित समिति में प्रदीप सेक्रियाल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।

उपाध्यक्ष का दायित्व डॉ. नीरज चंद्र जोशी को दिया गया है।
सचिव पद की जिम्मेदारी विप्लव भट्ट को सौंपी गई है, जबकि संयुक्त सचिव के रूप में कपिल भट्ट का चयन किया गया है।
कोषाध्यक्ष पद पर डाक्टर दुर्गा प्रसाद का चयन हुआ है।
वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश कलौनी यूनियन की जिला इकाई का संरक्षक बनाया गया है।

ALSO READ:  हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव की सरगर्मियां शुरू हुई । अगले हफ्ते होगी अधिवक्ताओं की आम बैठक । अधिवक्ता सदस्यता शुल्क व चैंबर शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 नवम्बर तय की गई ।

 

कला क्षेत्र से जुड़े कैलाश कुमार एवं लोक संस्कृति क्षेत्र से धीरज कुमार को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
इसके अतिरिक्त सामाजिक कार्यों और साहित्यिक गतिविधियों में विशेष योगदान देने वाले लेखक एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. किशोर कुमार पंत, वरिष्ठ पत्रकार गर्ब्यांल और संजय पंत को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।

ALSO READ:  नैनीताल जनपद देश में 5वें स्थान पर — नशा मुक्त भारत अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन ।

 

नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शीघ्र आयोजित करने और तहसील स्तर पर इकाई के गठन का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम का संचालन जगदीश कलौनी ने किया।

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page