नैनीताल । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी मंगलवार को कैंची धाम पहुंचे लेकिन आज मन्दिर में भारी भीड़ के कारण उन्होंने कैंची धाम के दूर से दर्शन किये । उनके कल(आज) तड़के बाबा के दर्शनों के लिये पुनः कैंची धाम जाने जा कार्यक्रम बताया जा रहा है ।
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने मंगलवार को बाबा नीब करौरी के दर्शनों के लिये जाते समय रानीबाग भीमताल मार्ग में रुककर खींची गई फोटो अपने सोशियल एकाउंट में डाली तो उनके फैन्स उनकी लोकेशन ट्रेस करने लगे ।
पता चला कि वे पंजाब नंबर की ऑडी कार सहित चार अन्य गाड़ियों के साथ कैंचीं धाम के समीप पहुंचे। बताया जा रहा है कि वहां भीड़ भाड़ को देखते हुए धौनी नैनीताल लौट आए। उनके तल्लीताल स्थित आर्मी गेस्ट हाउस में रुके होने की संभावना है । उनके साथ उनकी पत्नी साक्षी व पुत्री भी हैं ।
इससे पूर्व वे दिल्ली से फ्लाइट से पंतनगर पहुंचे । जहां उन्होंने फ्लाइट कम्पनी के अधिकारियों के साथ फोटो भी खिंचवाई ।