नैनीताल । उत्तराखंड क्रान्ति दल प्रत्याशी ओमप्रकाश ने शुक्रवार को नैनीताल विधान सभा सीट के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया ।
नामांकन के बाद मल्लीताल में हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ0 नारायण सिंह जंतवाल ने कहा कि आज उत्तराखंड में राजनीतिक अवसरवाद चरम पर है और राजनीतिक दलों व प्रत्यशियों में येन केन प्रक़ारेन सत्ता में काबिज़ होने का राजनीतिक खेल चल रहा है जो कि अत्यंत दुःखद है।उत्तराखंड क्रान्ति दल धन बल और छल की राजनीति के विरुद्ध संघर्षरत है।उक्रांद ने सदैव जन आकांक्षाओं व जनोमुखी नीतियों हेतु संघर्ष किया है,आज भी हम सशक्त भू कानून, मूल निवास, राजधानी, जल जंगल जमीन का अधिकार, पलायन, विस्थापन, रोजगार, कृषि नीति, कर्मचारियों के मुद्दों के लिये संघर्षरत हैं।शहीदो के सपनों का उत्तराखण्ड निर्माण उक्रांद की प्राथमिकता है।देव भूमि की महान जनता से आग्रह है इस बार उक्रांद प्रत्यशियो के पक्ष में अपना मत व समर्थन देंगे।बैठक में प्रकाश पांडेय, अंबादत्त बवाड़ी, पान सिंह सिजवाली, महेश जोशी, प्रकाश आर्य, डी एस सूर्या, जगत सिंह नेगी, एडवोकेट दिनेश, जमीर अहमद, गजेंद्र सिंह मेहरा, गिरीश चंद्र बहुखंडी, चंद्र प्रकाश साह, हेमा देवी, गीता देवी, आशा देवी सहित बड़ी संख्या मैं उक्रांद कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।