नैनीताल । पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने रविवार की प्रातःश्री मां नैना देवी के दर्शन किए।
मन्दिर पहुंचने पर उनका स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह, उप सचिव प्रदीप शाह अन्य न्यासियों, आचार्यों, तथा कर्मचारियों द्वारा किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन शाह ने श्री देवगौड़ा को याद दिलाया कि भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने15 अगस्त1996 को लाल किले की प्राचीर से भाषण देते हुए पृथक उत्तराखंड राज्य के गठन के लिए अपनी सरकार का संकल्प व्यक्त किया था,इसके लिए उत्तराखंड की जनता उनकी सदा ऋणी रहेगी ।
पूर्व प्रधानमंत्री के पूजा अर्चना के समस्त कार्यक्रम मन्दिर के आचार्य चन्द्रशेखर तिवारी ने सम्पन्न कराये ।
92 वर्षीय श्री देव गौड़ा के चलने फिरने में अशक्त होने के कारण उनके निजी स्टाफ ने उन्हें दोनों ओर से सहारा देकर देवी के दर्शन करवाए । इसके बाद श्री देवगौड़ा ने मंदिर प्रांगण में धूप में काफी समय तक बैठकर देवी का पाठ किया।