हल्द्वानी ।जमीनी विवाद में हुई गोलाबारी में हल्द्वानी कुसुमखेड़ा में चार लोग घायल हुए हैं ।
मिली जानकारी अनुसार, हल्द्वानी कुसुमखेड़ा के फार्म जयदेवपुरम आरटीओ रोड में शमशेर सिंह पुत्र जगेन्द्र सिंह नामक युवक ने कुलविंदर सिंह, दर्शन सिंह, हरपाल सिंह और शाहिल पर गोली चला दी, इस दौरान घटना में चारों को छर्रे लगे जिससे वह घायल हो गए। घायलों को बेस अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।बताया जा रहाहै कि मुखानी थाना क्षेत्र स्थित आईटीओ रोड के पास, जयदेवपुरम में विलासपुर निवासी हरपाल पुत्र रघुवीर की 4 बीघा जमीन है। आरोप है कि आज वह जमीन देखने को अपने ससुर जसवंत सिंह पुत्र लाल सिंह उम्र 70 साल, साले हरपाल 40 साल के साथ आये थे। उनके साथ उनके दोस्त साहिल 27 साल निवासी हरियाणा व कुलविंदर सिंह 48 साल निवासी हरियाणा भी था। उन्होंने बताया कि जमीन के पास में ही शमशेर सिंह पुत्र जोगेंदर सिंह, कै. इंद्रपाल पुत्र शमशेर सिंह, मेहताब सिंह पुत्र शमशेर सिंह, गुरूसेवक सिंह पुत्र शमशेर सिंह, बलवीर सिंह पुत्र लखविंदर सिंह, संदीप सिंह ने घर के भीतर से तीन राउंड फायरिंग की।
इस गोलीबारी में दर्शन सिंह उनका बेटा हरपाल सिंह, साहिल, व कुलविंदर सिंह घायल हो गये, जबकि हरपाल बाल बाल बच गये। सभी को बेस अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत खतरे से बाहर है।