नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती गांव जमीरा में अल्मोड़ा से आए बारातियों ने घरातियों की पिटाई कर दी जिसमें तीन घराती घायल हुए हैं ।
पुलिस के अनुसार विगत दिवस जमीरा में दूल्हा व दुल्हन पक्ष के युवकों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो दूल्हा पक्ष के युवकों ने दुल्हन पक्ष के 3 युवकों को बुरी तरह पीट दिया। मारपीट में तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा लोधिया से जमीरा गांव में एक बारात आई थी। इस दौरान किसी बात को लेकर दूल्हा व दुल्हन पक्ष के युवकों में विवाद हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह विवाद शांत किया लेकिन देर शाम बारात वापसी में बल्दिया खान के समीप दोनों गुटों में फिर विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान दूल्हा पक्ष के दर्जन भर लोगों ने दुल्हन पक्ष के युवकों को बुरी तरह पीट दिया। मारपीट में तीन युवक रविंद्र, सूरज व चंद्रेश गम्भीर रूप से घायल हो गए। साथ ही बाराती युवकों के मोबाइल व रुपये भी निकालकर ले गए। बीडी पांडे अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर बाद घायलों को घर भेज दिया है। युवकों ने ज्योलीकोट पुलिस चौकी में शाम पुलिस को कॉल कर सूचना दी । वहीं अल्मोड़ा के युवक वाहन लेकर फरार हो गए।