कोतवाली क्षेत्र बाजपुर के अंतर्गत नाबालिग बालक को पढ़ाई लिखाई के बहाने बुलाकर उसके साथ एक बाबा द्वारा अनैतिक काम करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने तथाकथित बाबा के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर पूछताछ शुरू कर दी है। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक तथाकथित बाबा गणेश दत्त निवासी ग्राम खेड़ाखान मल्ला मुक्तेश्वर नैनीताल हाल निवासी ग्राम पाटकोट थाना कालाढूंगी के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई कि उसने 15 वर्षीय बालक को पढ़ाई लिखाई के बहाने अपने घर ले जाकर अनैतिक काम किया। घटना की पीड़ित ने परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद पीड़ित बालक के पिता ने कोतवाली मामले की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने बाबा के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बाबा को पूछताछ के लिये थाने में बुलाया है ।


