दन्या । उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट ने जागेश्वर विधानसभा से भा.ज.पा. के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं । वे गरुडाबांज के रहने वाले हैं । पूरन सिंह बिष्ट ने वर्ष 2000 से उतराखंड हाईकोर्ट वकालत प्रारंभ की, और वर्ष 2008 में ही श्री बिष्ट को भारत सरकार का स्थायी अधिवक्ता नियुक्त किया गया । तब से आज तक श्री बिष्ट भारत सरकार के स्थायी अधिवक्ता के पद पर कार्यरत हैं । अपने प्रैक्टिस के दौरान श्री बिष्ट उत्तराखण्ड हाईकोर्ट बार मे उपाध्यक्ष रहे और फिर 2019-20 में हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष रहे । श्री बिष्ट को वर्ष2017 में उत्तराखंड सरकार मे स्थायी अधिवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया फिर उन्हें पुनः उत्तराखंड सरकार द्वारा उच्च न्यायालय मे अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता की जम्मेदारी दी गयी । श्री बिष्ट को राष्ट्रीय स्तर पर बार काउंसिल आफ इण्डिया द्वारा उत्तराखण्ड बार अध्यक्ष के पद पर सराहनीय कार्य व उतकृष्ट भूमिका के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सबसे युवा अध्यक्ष का पुरस्कार से सम्मानित किया है। पूरन बिष्ट दो बार भा.ज.पा.विधि एवं विधायी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक भी रह चुके हैं । उस दौरान श्री बिष्ट ने अनेक राष्ट्रीय सम्मेलनों मे उत्तराखंड की ओर से प्रतिनिधित्व किया है और अधिवक्ता परिषद मे भी वे अनेक पदों पर रह चुके हैं। पूरन बिष्ट धौलादेवी ग्रामीण जनसंघर्ष समिति के निदेशक भी हैं । जिसके माध्यम से वे श्रेत्र की समस्याओं का समाधान कर चुके हैं । उन्होंने क्षेत्र की कई सड़कों व स्वास्थ्य सेवाओं के लिये हाईकोर्ट में दायर हुई जनहित याचिकाओं की पैरवी कर इन सुविधाओं को सुचारू करवाया है । वे लंबे समय से क्षेत्र में जनसम्पर्क में जुटे हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page