नैनीताल । पूस माह के पहले रविवार को श्रीराम सेवक सभा ने अपनी परंपरा का निर्वहन जारी रखते हुए बैठकी होली का शुभारम्भ किया ।
बैठकी होली का शुभारम्भ वरिष्ठ रंगकर्मी जहूर आलम,मनोज पांडे प्रधानाचार्य, मुकेश जोशी, रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बावड़ी, प्रो. ललित तिवारी,राजेंद्र लाल साह, सुशील पांडे, देवेंद्र लाल साह, अशोक साह,विमल चौधरी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
ज्ञात हो कि पूष मास के पहले इतवार से निर्वाण की होली गायन की परंपरा है जो बसंत पंचमी व शिवरात्रि तक चलेगी। निर्वाण होली राग कल्याणी धमार के साथ भगवान की स्तुति भक्ति के साथ दर्शन,रहस्य अध्यात्म,धार्मिक भाव से भरी होती है । आज इस होली गायन में होल्यारों ने “गाइए गणपति नंदन गज विनायक,शंकर सुवन भवानी के नंदन ,, मय्या के मंदिर में दीपक जलाऊंगी,भावभंजन गुन गाऊँ, अपने श्याम को रिझाऊं, न गंगा नहाऊ न जमुना नहाउ , आज बाजी री मुरलिया जमुना किनारे , जतन बिराजे बिराजत रंग, शिव की जटा से निकली गंगा भवसागर में समाई, झूमक आए मोहन गिरधारी, श्याम सुंदर बाबा मोहन मतवारे आदि होलियां प्रस्तुत की । होल्यारों में मनोज पांडे ,सतीश पांडे ,वंदना पांडे ,सुशील पांडे, खुशाल सिंह,पारस जोशी,मिथिलेश पांडे, हयात सिंह,संजय,नवीन बैगाना, राहुल जोशी, गिरीश भट्ट शामिल थे। इस अवसर पर गिरीश जोशी अशोक साह,बिमल चौधरी,विमल साह,आनंद बिष्ट ,हरीश राणा, डीके शर्मा,ललित साह, गोविंद सिंह सहित होली प्रेमी उपस्थित रहे।