नैनीताल । अपर निदेशक प्रारम्भिक/माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल नैनीताल के पद पर मंगलवार को गजेन्द्र सिंह सौन ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

पदभार ग्रहण करने के बाद अपर निदेशक श्री सौन ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रकार से कोई भी शासकीय कार्य लम्बित नही रखे जाएं। उन्होंने प्रभार ग्रहण करने के बाद मूल्यांकन केन्द्रों का औचक निरीक्षण भी किया।

अपर निदेशक श्री अम्बादत्त बलोदी के सेवानिवृत्ति के उपरान्त मण्डल के वरिष्ठतम मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर श्री सौन को अपर निदेशक का प्रभार सौंपा गया है। श्री सौन ने प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा के मण्डलीय कार्यालय में अधिकारियों एवं कार्मिको की बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर कार्यालय के कार्मिकों द्वारा उनका स्वागत किया गया।
इधर अपर निदेशक ने प्रभार ग्रहण करने के उपरान्त बोर्ड परीक्षा के मूल्याकंन कार्यों की जानकारी हासिल की। इस अवसर पर उनके द्वारा राजकीय बालिका इन्टर कालेज हल्द्वानी तथा एम०बी० इन्टर कालेज हल्द्वानी में बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकंन कार्य की समीक्षा भी की गयी। वर्तमान में इन मूल्याकंन केन्द्रों में लगभग 90 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकायें जांची जा चुकी है। उन्होंने कहा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकंन कार्य में बेहद सावधानी बरती जाय व निर्धारित समय पर मूल्याकंन कार्य पूर्ण कर लिया जाय।
इस अवसर सर पर पर उप नियंत्रक डी० के० पन्त, सी० पी० भट्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला आदि भी शामिल थे।