नैनीताल । कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के फॉरेंसिक साइंस विभाग के एम.एससी. (द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर) के विद्यार्थियों ने 8 एवं 9 जून 2025 को सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल साइंसेज एवं अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन – आईसीएफएमटीमिडकॉन  (भारतीय फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी कांग्रेस का राष्ट्रीय सम्मेलन) में सक्रिय और प्रभावी सहभागिता निभाई।
इस वर्ष सम्मेलन का मुख्य विषय था.“डॉक्टरों / चिकित्सा अधिकारियों द्वारा दैनिक कार्यों में सामना की जाने वाली कानूनी चुनौतियाँ एवं व्यावहारिक बाधाएँ”  था । जो वर्तमान चिकित्सा व्यवस्था और न्यायिक प्रक्रिया की व्यावहारिक जटिलताओं तथा आवश्यक सुधारों की ओर संकेत करता है।
छात्रों ने इस सम्मेलन में डॉ. नगमा परवीन, अतिथि व्याख्याता, फॉरेंसिक साइंस विभाग के मार्गदर्शन में भाग लिया। सम्मेलन के दौरान विद्यार्थियों ने पेपर प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपनी शैक्षणिक प्रतिभा और अनुसंधान क्षमताओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

ALSO READ:  नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु पुनर्मतदान की मांग को लेकर दायर याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई ।

 


सम्मेलन में गौरव मठपाल  को स्वर्ण पदक,लता बोरा को रजत पदक,संजना  को कांस्य पदक मिला ।

इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने कहा कि इन उपलब्धियों ने फॉरेंसिक साइंस विभाग की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान प्रतिबद्धता एवं विद्यार्थियों की कठिन मेहनत को भी रेखांकित किया। यह सफलता विद्यार्थियों के परिश्रम एवं विभागीय मार्गदर्शन का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि आने वाली विद्यार्थियों के लिए अनुसंधान और नवाचार की प्रेरणा भी बनेगी।

ALSO READ:  सोलह श्राद्ध महत्व एवं तिथियां । कल 7 सितम्बर से शुरू होगा श्राद्ध पक्ष ।

कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल, डीन डॉ. महेन्द्र राणा, डीन अकादमिक्स प्रो. संतोष कुमार, डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. रीतेश साह ने विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page