पतलोट । राजकीय महाविद्यालय पतलोट छात्र संघ के सभी पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए, जिसका विवरण निम्नवत है-
अध्यक्ष – ललित सिंह
उपाध्यक्ष – हिमांशी पनेरु
सचिव – पूजा पनेरु
संयुक्त सचिव – महिपाल सिंह
कोषाध्यक्ष – प्रेमा बिष्ट
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि – इन्दु मटियाली
सांस्कृतिक सचिव – उमा भट्ट
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ देवेन्द्र लाल द्वारा छात्र संघ निर्वाचन का परिणाम घोषित करने के पश्चात् महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जी एस यादव ने पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर शपथ दिलाई। महाविद्यालय के प्राचार्य ने समस्त पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही पदाधिकारियों को महाविद्यालय के विकास के लिए महाविद्यालय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने की सलाह दी।
छात्र संघ चुनाव निर्वाचन कार्य डॉ विमला सिंह, डॉ रेखा मेहरा, डॉ महेश कुमार, डॉ बीना, महिपाल सिंह, हेमचंद्र जोशी, हेमचंद्र काण्डपाल, हेमा गोस्वामी, चन्द्र प्रकाश कुड़ाई द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया।
सभी ने निर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।