नैनीताल । उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की विज्ञप्ति वर्ष 2020 के अंतर्गत सहायक अध्यापक एल टी में चयनित 38 अभ्यर्थियों की शनिवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तल्लीताल में काउंसिलिंग हुई । जिन्हें कुमाऊं मंडल के दुर्गम विद्यालयों में तैनाती दी जाएगी ।
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल लीलाधर व्यास के निर्देशन में चयनित अभ्यर्थियों के मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की शनिवार को जांच की गई । अपर निदेशक लीलाधर व्यास ने बताया कि यूके एस एस एस सी की विज्ञप्ति वर्ष 2020 के क्रम में हिंदी विषय में 6,अंग्रेजी में 8,गणित में 5, विज्ञान में 14, संस्कृत में 6 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में बुलाया गया था । जिसमें हिंदी में एक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहा ।
काउंसिलिंग प्रक्रिया में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार भट्ट,निधि रावत,राजेन्द्र सिंह अधिकारी,जगमोहन रौतेला,राकेश बिष्ट,अनुपम दूबे आदि शामिल थे ।