नैनीताल 23 दिसम्बर 2022 (सूचना) –
• बीएसएनएल के 4जी टावरो के लिए भूमि आवंटित
• जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जारी किए आदेश
• 20 मोबाइल टावरों के लिए 2000 वर्ग फुट प्रति टावर भूमि आवंटित।

जनपद में बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने हेतु भारतीय दूरसंचार निगम के 20 मोबाइल टावरों के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने प्रति टावर 2000 वर्ग फिट भूमि आवंटित की है। जिसमें जल्द ही 4जी मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए टावर लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं, और यह भूमि टावर हेतु निशुल्क आवंटित किए गए हैं। जनपद के दूरस्थ मोबाइल कनेक्टिविटी से वंचित क्षेत्र में मोबाइल टावर स्थापित किए जाने हेतु जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बीएसएनएल के 4जी टावरों को स्थापित करने के लिए 2000 वर्ग फिट भूमि निःशुल्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नैनीताल जिले के नाईसेला, अनरोड़ी, भदयूनी, ग्वालबजून- फगुनियाखेत, डौन, गौरियादेव्,सिमली मल्ली, टमतोली, पागकटारा, ककोड़, पटरानी,कौंता, आम, पदमपुर, बडोन रेंज, ककोड़, डुंगरी, अमजड़, डालकन्या, पदमपुर, दुदली गांव में 2000 वर्ग फीट प्रति टावर निशुल्क भूमि उपलब्ध कराई गई है। जल्द इन सभी स्थानों पर मोबाइल के 4जी टावर स्थापित किए जाएंगे जिससे कि दूरस्थ क्षेत्रों में भी बेहतर कनेक्टिविटी और इंटरनेट सेवा मिल सकेगी।
————————-

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page