लालकुंआ । दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा ने बताया कि जनपद नैनीताल में वर्तमान में संचालित ग्राम स्तर से 595 दुग्ध समितियों के 30 हजार दुग्ध उत्पादको से क्रय किये जा रहे उनके दूध मूल्य में प्रतिलीटर 02 रूपये बढाने का निर्णय लिया गया है । जिसके तहत वर्तमान क्रय दर 41 रूपये प्रतिलीटर से बढाकर 09 फरवरी 2023 से प्रतिलीटर 43 रूपये निर्धारित की गई है जो वर्ष अंतर्गत तीसरी बार की वृद्धि है जिससे निश्चित ही किसानों  की दुग्ध लागत मूल्य की भरपाई हो सकेगीे । उन्होने अवगत कराया कि व्यवसायिक दृष्टिकोण को दृष्टिगत रखते हुए बाजार की समीक्षा उपरान्त आंचल दुग्ध एंव दुग्ध उत्पादों की दरों का भी निर्धारण किया जायेगा ताकि वर्तमान में गतिमान दुग्ध कार्यकलाप प्रभावित न हो सकेे । उन्होने बताया कि दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध समितियों के माध्यम से लाभान्वित किये जाने हेतु दुग्ध संघ द्वारा बेहतर प्रयास किये जा रहे है जिसके अंतर्गत जनपद में पशु चिकित्सा सुविधा के साथ साथ नियमित रूप से आकस्मिक पशु चिकित्सा, पशु रोग निवारण कैम्प, संक्रामक रोगो से सुरक्षा हेतु रोगप्रतिरोध टीकाकरण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं । इसके साथ ही एन.सी.डी.सी योजना अंतर्गतआर्थिक रूप से कमजोर व मेहनतकश दुग्ध उत्पादक सदस्यों हेतु दूधारू पशु क्रय हेतु अनुदान में ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन, पशु पोषण अनुदान, भूसा अनुदान डी.बी.टी. के माध्यम प्रत्येक दुग्ध उत्पादक के खाते में सीधे भुगतान किया जा रहा है तथा सचिव प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पर्वतीय क्षेत्र के प्रत्येक समिति सचिव को प्रतिलीटर 50 पैसे की दर से सीधे उनके खातो में भेजा जा रहा है । श्री बोरा ने कहा कि कि संस्था की बेहतर कार्य प्रणाली बनाये रखने हेतु कर्मचारियों की मांगो के निराकरण के प्रयास किये जा रहे हैं । इसके साथ ही उपभोक्ताओं की मांग को दृष्टिगत रखते हुए पाश्चराइज्ड दूध के साथ ही हार्मोनाइज दूध भी शीघ्र ही बाजार में उतारा जायेगा

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page