पूर्वोत्तर रेलवे ने 9 मार्च से टनकपुर से देहरादून के लिये नई ट्रेन सेवा शुरू करने का एलान किया है । इस ट्रेन की समय सारिणी जारी हो गई है । जो प्रत्येक शनिवार शायं 7.40 बजे देहरादून को प्रस्थान करेगी । ट्रेन पीलीभीत,भोजीपुरा,चन्दौसी होते हुए मुरादाबाद,हरिद्वार,देहरादून पहुंचेगी । अगले दिन यह ट्रेन अपरान्ह सवा तीन बजे देहरादून से प्रस्थान करेगी और सुबह 4 बजे टनकपुर पहुंचेगी ।
समय सारिणी–: