नैनीताल । नगर पालिका नैनीताल में अधिशासी अधिकारी के रूप में कार्यरत परिवीक्षाधीन आई ए एस राहुल आनन्द को डिप्टी कलेक्टर न्यायिक नैनीताल का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है ।
जिलाधिकारी नैनीताल वन्दना की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पूर्व के आदेशों के क्रम में राहुल आनन्द के अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद्, नैनीताल के पद पर तैनाती अवधि को अग्रिम दो माह तक बढ़ाया गया है। इसके अतिरिक्त राहुल आनन्द को अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद्, नैनीताल के पदीय दायित्वों के साथ-साथ दो माह हेतु डिप्टी कलेक्टर (न्यायिक) परगना नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार भी प्रदान किया गया है। राहुल आनन्द ने गुरुवार को डिप्टी कलेक्टर न्यायिक का पदभार ग्रहण कर लिया ।
इधर आई ए एस राहुल आनन्द के डिप्टी कलेक्टर न्यायिक बनने पर नगर पालिका नैनीताल की अधिशासी अधिकारी-2,पूजा चन्द्रा,कर अधीक्षक सुनील खोलिया,कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह चिलवाल,महासचिव हिमांशु चन्द्रा,उपाध्यक्ष दीपराज,राहुल बाल्मीकि, देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद,महासचिव सोनू सहदेव आदि ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर बधाई दी ।