नैनीताल । बी डी पांडे चिकित्सालय नैनीताल को 02 नई कार्डियेक मशीनें स्वास्थ्य महानिदेशालय से प्राप्त हुई हैं ।
  बी डी पांडे अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तरुण कुमार टम्टा ने बताया कि इन मशीनों की मदद से हार्ट अटैक की जाँच, हार्ट फंक्शन प्रतिशत की जाँच, दिल के छेद की जाँच, पैदाइशी दिल की बीमारी की जाँच, फैले हुए दिल की जॉच, दिल के वॉल्ब का फंक्शन, लीकेज, खराबी / सिकुड़न की जाँच, दिल के नसों की जाँच, दिल के कमरों में थक्के की जाँच, दिल में भरे पानी की जाँच हो सकेगी ।
  इसी तरह टी ०एम०टी० मशीन के द्वारा छाती के दर्द का प्रकार (दिल के कारण या और किसी वजह से) की जाँच, दौड़ते समय दिल की धड़कन ई०सी०जी में होने वाले बदलाव की जाँच, दिल की सर्जरी के लिए रोगी उपयुक्त है या नही की जाँच, दिल के फंक्शन की मात्रा, पुराने दिल के मरीज और हार्ट अटैक के बाद दिल के जाँच होगी ।
उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में कार्यरत डा० सुधान्शु सिंह, (कार्डियोलाजिस्ट)  द्वारा  09 अप्रैल 2024 मंगलवार एवं शुक्रवार को उक्त मशीनों द्वारा चिकित्सालय में आने वाले रागियो की जांच की जाएगी ।
 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page